बिस्कफार्म ने मनाई रजत जयंती: नए विकास लक्ष्य और राष्ट्रव्यापी विस्तार की योजनाएँ
कोलकाता, 31 जुलाई : भारत के सबसे पसंदीदा बिस्किट और बेकरी ब्रांड्स में से एक बिस्कफार्म (एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत) ने आज कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया और आने वाले सालों के लिए अपने बड़े प्लान्स की घोषणा की। इस मौके पर मौजूद थे भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सौरव गांगुली, एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री अर्पण पॉल और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय सिंह। सेशन में बिस्कफार्म के सफर की कहानी और उसके नेशनल ब्रांड बनने की यात्रा को सामने रखा गया। कंपनी ने बताया कि उसने अब तक 2000 करोड़ रुपये का टर्नओवर पार कर लिया है और अब उसका लक्ष्य अगले 5 सालों में इसे 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। भारत के ऑर्गनाइज़्ड बिस्किट मार्केट में बिस्कफार्म की हिस्सेदारी अभी 4% है और ईस्ट इंडिया में नंबर 2 पोजीशन पर है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि वह आने वाले 5 सालों में IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की तैयारी में है, ताकि बिज़नेस ट्रांज़िशन और गवर्नेंस को और मज़बूती दी जा सके। इसके साथ ही कंपनी ने बताय...