Posts

Showing posts from March, 2019

मोदी व उनके मंत्री वास्तविक चौकीदारों को मिलने वाला वेतन क्यों नहीं लेते:भट्टाचार्य

Image
पटना,  : भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘मैं हूं चौकीदार’ अभियान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि आज जब समूचा मंत्रिमंडल चौकीदार का बैज लगा रहा है, तब ऐसी स्थिति में बराबरी की इस नई खोज की मान्यता के लिए मेरा उनसे एक सरल निवेदन है। मोदी और उनके तमाम मंत्री उतना ही वेतन लें जितना की वास्तविक चौकीदार पाते हैं अथवा मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बराबर चौकीदारों को वेतन दें। उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी का ‘मैं हूं चौकीदार’ अभियान एक मां के दिल में इस अनुत्तरित प्रश्न को फिर से पैदा करता है, जिसका बेटा विगत 29 महीनों से जेएनयू के कैंपस से गायब है। क्या खुद को ‘चौकन्ना चौकीदार’ कहने वाले प्रधानमंत्री के पास इसका कोई जवाब है? उन्होंने अपने एक ट्वीट में इस अभियान पर तंज करते हुए लिखा -रोजगार ही रोजगार, पान, पकौड़ा, चौकीदार!

होली है सर्वधर्म समन्वय को त्योहार:बाबा

Image
 भागलपुर : होली में जला देना है हमें मानसिक घात-प्रतिघात व बुराइयों को। होली में बिखेरना है प्रेम के रंग न कि ठिठौली में क्योंकि प्रेम ही जगत का सार हैं और कुछ नहीं। इस संबंध में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिष योग शोध केन्द्र, बिहार के संस्थापक दैवज्ञ पं. आर. के. चौधरी, बाबा भागलपुर, भविष्यवेता एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ने सुगमतापूर्वक बतलाया कि होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। यह पर्व हमारे पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व प्रमुखता से भारत और नेपाल में मनाया जाता है। होली कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं, वहां भी धूमधाम से मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष 21 मार्च 2019 को मनाया जाएगा। रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारम्परिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। पहले दिन धुरखेल खेला जाता है तथा शाम में होलिका जलायी जाती है जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। होलिका दहन करने का रहस्य भगवान विष्णु जी के परम भक्त प्रहलाद से जुड़े हैं। माना जाता है कि प्राचीन काल में हिरण्य कश्यप नाम का ए

होली की मस्ती में ऐसे रखे अपनी आंखों का ध्यान

Image
 पटना : होली का त्यौहार मौज मस्ती और रंगो का त्यौहार है। यह दिन ही कुछ ऐसा होता है कि इस दिन क्या बच्चे और क्या बड़े सभी मस्ती के रंग में रंगे होते हैं। आंखें बड़ी सेंसिटिव होती हैं और केमिकल से बनें रंगों से इन्हें बहुत अधिक नुक्सान पहुंच सकता है। कुछ मगजतमउम बेंमे में आंखों की रौशनी भी जा सकती है। इसलिए होली खेलते समय आंखों का विशेष ध्यान रखें। प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हमारी आंखे बहुत नाजुक होती है। इसलिए इनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यका है। यदि आप कॉन्टैक्ट लैंस का प्रयोग करते है तो होली खेलने से पहले इन्हे उतार दे। आंखों में यदि रंग चला जाएं तो इन्हे ठंडे पानी से धो ले। रंग चले जाने पर आंखो को रगडे नहीं। होली में घूमते समय ेनदहसेेंमे लगाएं ताकि अचानक से कोई आपकी आंखों में रंग न डंक सके। लेकिन जब कोई रंग लगा रहा हो तो इसे उतार दें। कभी भी आंखों में रंग या गुलाल जाने पर इसे रगडें नहीं बल्कि पानी की छींटे मारकर आंख धोएं। आप अपनी आंखों को रंग और गुलाल से बचाएं अगर आंखों में रंग या गुलाल पड़ता है तो आपको ठन्डे पानी से अपनी आंखों को धो लेना चहिये। रंग

दो फिक्‍शन शोज़ ‘बगल वाली जान मारेली’ और ‘दिव्‍य शक्ति’ किया गया लांच

Image
पटना: इस बार होली के अवसर पर भोजपुरी चैनल, बिग गंगा अपने भोजपुरिया के दर्शकों के लिए विविधतापूर्ण कंटेंट के साथ तीन – तीन शोज लेकर आ रहा है, जिसकी लांचिंग आज राजधानी पटना के होटल मौर्या में एक प्रेस कांफ्रेंस के साथ हुई। इस चैनल पर शुरू होने वाले तीन नये शोज़ में से एक गृहिणियों के लिये नॉन-फिक्‍शन रि‍यलिटी शो ‘मेमसाब नंबर 1’ है और इसके साथ दो फिक्‍शन शोज़ लॉन्‍च किये हैं, चैनल ‘दिव्‍य शक्ति ‘ और ‘बगल वाली जान मारेली’ भी लेकर आया है। ये तीनों शोज़ सोमवार से शुक्रवार, प्राइम टाइम शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक प्रसारित होंगे। इसकी जानकारी शो की लांचिंग के दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अभिनेता विनय आनंद, दलजीत कौर, आम्रपाली दुबे, मधु शर्मा, गुंजन पंत, भावना बार्थवाल और विजय सिंह के साथ चैनल हेड राजीव मिश्रा ने दी। उन्‍होंने ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट एंटरप्राइज लिमिटेड के नंबर 1 भोजपुरी चैनल, बिग गंगा के तीन शोज की सफलता की कामना की। वहीं, इन फिल्‍मी सितारों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली भी खेली और दर्शकों से शो देखने की अपील की। बिग गंगा के शो को लेकर अभिनेता विनय आनंद ने कहा कि  ‘मेमसाब नंबर 1

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में की सातवें लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा

Image
नई दिल्ली  :रविवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के सातवें लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। जैसा कि सभी को पता है आम आदमी पार्टी 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर अभी तक कोई प्रत्याशी नही था। इस सीट के संबंध में पार्टी के पास कई लोगों के नामों के सुझाव आए थे। उसमें से पार्टी ने बलबीर सिंह जाखड़ जी को पश्चिमी लोकसभा सीट से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। बलवीर सिंह जाखड़ जी लोकपाल आंदोलन के समय से ही पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। मुख्य तौर पर अधिवक्ता राजनीति में सक्रिय रहे हैं।  बलबीर सिंह जी बी ए एलएलबी पास है। वर्तमान समय में 2016 से आज की तारीख तक द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। 2008 से लेकर 11 तक द्वारका कोर्ट में ही उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में ऑल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन है। बलवीर सिंह जाखड़ जी सेक्टर 19 द्वारका दिल्ली के ही निवासी हैं। गोपाल राय ने बताया के लगभग 6 महीने पहले ही आम आद

लुटेरों का मेल है महागठबंधन, झामुमो कर रहा अगुवाई:चंद्रप्रकाश चौधरी

Image
 रांची, : आजसू पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सरकार में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि विपक्ष जिस महागठबंधन बनाने की कवायद कर रहा है वह लुटेरों का मेल है, झारखंड में भी महागठबंधन का चेहरा और सच यही है।  श्री चौधरी ने कहा है कि लुटेरों के इस महागठबंधन का सरगना झामुमो है। लेकिन झारखंड अब डटकर उस सरगना को सबक सिखाने के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा कि झामुमो की कारगुजारियां झारखंड ने पहले भी देखी है। सत्ता की खातिर और सरकार बचाने के लिए सौदा करना झामुमो का शगल रहा है। झामुमो एक बार फिर झारखंड को धोखा देने के लिए लुटेरों का गिरोह बना रहा है। उनके पास न नीति है और न ही नीयत।  उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल लुटेरो को पता नहीं है कि देश में 130 करोड़ लोग चौकीदारी की भूमिका में खड़े हैं। चौकीदार बनकर सभी लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा और मजबूत सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।  आजसू की राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता से अपील है कि झारखंड में भी चौकीदारी तन कर करनी होगी। ताकि झामुमो की लूट की मंशा सफल नहीं हो। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में शामिल लुटेरों को अपना नेता और नीति भी जन

टी-20 प्रदर्शनी मैच में केन्द्रीय जीएसटी की टीम जीती

Image
 पटना : गुलमोहर मैत्री की ओर लिट्रा वैली स्कूल कुम्हरार  के प्लेग्राउंड में आयोजित एक टी-20 प्रदर्शनी मैच में सेन्ट्रल जीएसटी वारियर्स ने डाक्टर्स द सुपरनोवा को पराजित कर दिया। इस मौके पर डॉक्टर्स द सुपरनोवा के  कप्तान गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट संजीव कुमार  ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्ल्ेबाजी करते हुए  टीम ने 83  रन बनाये। बाद में  सीजीएसटी टीम के कप्तान आइ. आर. एस. आशुतोष कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में सुमित सौरभ ने 5 छक्के की मदद से 41 रन बनाये। सीजीएसटी की टीम मैच 6 विकेट से जीत गई। सुमित सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विनर टीम को पुरस्कृत करते हुए सीजीएसटी कमिश्नर रंजीत कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार का खेल जीएसटी टीम ने खेला है वैसे ही अपने कार्य क्षेत्र में भी उत्साह एवं लगन के साथ काम करते रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर डॉक्टरों का काम लोगों को फिट रखना है पर आज क्रिकेट के मैदान में डाक्टरों का फिटनेस टेस्ट साबित हो गया। लिट्रा वैली के निदेशक अमित प्रकाश ने कहा कि गुलमोहर मैत्री ने शानदार मैच का आयोजन कर केन्र्दीय जीएसटी एवं

राज्यपाल से सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रंजीत ने शिष्टाचार मुलाकात की

Image
 पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन से आज राजभवन आकर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रंजीत ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्यपाल श्री टंडन ने हिन्दी फिल्मों में खलनायक की भूमिका में अभिनय कर ख्याति अर्जित कर चुके अभिनेता श्री रंजीत की अभिनय-कला की सराहना की। अभिनेता श्री रंजीत ने बिहार के गौरवमय इतिहास और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की।

शहीद परिवारों के साथ खड़ा है पूरा देश:अश्विनी कुमार चौबे

Image
पटना  : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने इस बार होली  नही मनाने का निर्णय लिया है। प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले से देश अभी उभरा नहीं है। इसमे शहीद हुए सैनिकों के परिवार में अभी भी गम का माहौल है। शहीद परिवारों के साथ देश खड़ा है। इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ हम सभी की संपूर्ण संवेदना है। देश अपने शहीदों को याद कर रहा है। इन परिवारों की संवेदना को समझते हुए मैंने इस बार होली नही मनाने का निर्णय लिया है।

जनता फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित:प्रदेश अध्यक्ष

Image
रांची,  : लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह बात प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने  भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन और बूथ प्रबंधन से हमें मिशन 2019 के लक्ष्य को पूर्ण करना है। जनता फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है। संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अलग-अलग विभागों के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति को चुुनाव अभियान को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी है। जिसे हम सब पुरा करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन के लिए 16 विभाग बनाये गये है। जिसमें कार्यक्रम, विधि, मीडिया, प्रचार, प्रशासनिक समन्वय, आई.टी., सोशल मीडिया, आवास प्रोटोकॉल, प्रवास, वाहन, हेलीकॉप्टर, यातायात, चुनावी मुद्दे, साहित्य प्रकाशन, बूथ पैकेट, मतदाता सूची, चुनाव सामग्री, नुक्कड़ सभा, शामिल है।

झामुमो को परिवार की राजनीती बचाने की चिंता है:लक्ष्मण गिलुवा

Image
  रांची, :  स्थानीयता के लिए साफ नीयत चाहिए हेमंत जी, ढोंग नही, यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।     श्री गिलुवा ने कहा कि हेमंत जी की नीयत साफ रहती तो वे अपने कार्यकाल में ही स्थानीय नीति बना लेते। उन्होने अर्जुन मुंडा जी की सरकार का समर्थन भी वापस किया था, परन्तु राज्य की जनता जानती है, कि झामुमो को सिर्फ परिवार की राजनीति बचाने की चिंता है, राज्य के मुद्दो से उनका कुछ भी लेना-देना नही है।     उन्होने कहा कि झारखण्ड के बालू घाटो को मुम्बई के व्यापारियों के हाथो नीलाम करने वालो से स्थानीय सोच की कल्पना नही की जा सकती है।     उन्होने कहा कि रघुवर सरकार ने वर्षो से लम्बित स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागु करके ऐतिहासिक कार्य किया है। यह नीति सर्वमान्य और सर्वग्राह्य है। जिसे प्रदेश के सावा तीन करोड़ जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि स्थानीय नीति परिभाषित होने के बाद हजारो युवा लाभन्वित हुए है।

केन्द्र सरकार किसानो की समस्याओं को दूर करने में नाकाम:राहुल गांधी

Image
 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने को दावा किया कि देश में किसानों की आत्महत्या के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है क्योंकि मोदी सरकार उनकी परेशानियों को दूर करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है। राहुल गांधी ने पश्चिमी ओडिशा के बारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  देश में किसानों के आत्महत्या के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है क्योंकि मोदी सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। किसानों के कल्याण के बारे में लम्बे-लम्बे दावे किये गये थे। लेकिन न तो उनका कर्जा माफ किया गया और न ही धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई। बारगढ़ को धान का कटोरा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस जिले में किसान आत्महत्या कर रहे है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और राज्य की बीजद सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित रही है।

धूम्रपान और अल्कोहल खा रहा आपकी किडनी को:डा.शशि कुमार

Image
पटना : लोग अक्सर ऐसा मानते हैं कि अल्कोहल और धूम्रपान का असर उनके फेफडों और लिवर पर पडता है। लेकिन ये दोनो ही चीजे जितना हम समझते हैं उससे कही अधिक नुकसान पहुंचाती हैं। डॉक्टरो का कहना है कि सिगरेट और अल्कोहल का इस्तेमाल उन सबसे महत्वपूर्ण कारणों में शामिल हो चुके हैं जिनके चलते युवाओं और बुजुगों में किडनी फेलियर की समस्या तेजी से बढ रही है। पारस एचएम आरआई  हॉस्पिटल विभागाध्यक्ष सह   सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. शशि कुमार    का कहना है बचाव हमेशा इलाज से बेहतर विकल्प होता है। अल्कोहल और धूम्रपान का इस्तेमाल यह साबित करता है कि लोग अपनी सेहत को लेकर कितने लापरवाह हैं। ये दोनो उत्पाद किडनी को किसी भी अन्य चीज से कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। 40-60 वर्ष की उम्र वाले पुरुष सबसे अधिक प्रभावित हैं। किडनी फेलियर का अन्य आम कारण है डायबीटीज, जो कि मेटाबोलिक डिसॉर्डर के चलते होता है। डॉ. शशि कहते हैं कि पटना में हर साल कम से कम 700-800 मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होती है,जबकि अन्य 500 लोगों को हर साल ट्रांसप्लांट की जरूरत पडती है। क्रॉनिक किडनी डिजीज एक ऐसी स्थिति है जब आपकी किडनी पू

भाजपा चुनाव समिति की बैठक संपन्न

Image
 पटना  : बिहार भाजपा के चुनाव समिति की बैठक आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने की। पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने बिहार भाजपा उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी के साथ बैठक की समाप्ति पर सभागार से बाहर निकलने के उपस्थित मीडिया समूह से संवाद किया। श्री  यादव ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी और विधानसभा में पार्टी के नेता प्रेम कुमार जी चुनाव समिति के विभिन्न सदस्यों से  बातचीत करेंगे। ये तीनों नेता लोकसभा चुनाव से सम्बंधित उम्मीदवारों के चयन और साथ ही विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों- नवादा व डेहरी को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक जो आगामी 16मार्च और 18मार्च को होनी है उसके पूर्व यह प्रक्

ग्लूकोमा का समय रहते इलाज कराना चाहिए:डॉ: सुनील कुमार सिंह

Image
पटना :विश्व ग्लूकोमा दिवस हर साल मार्च माह में मनाया जाता है। इस बार भी 10 से 16 मार्च तक यह दिवस मनाया जाएगा। इसी कडी में गुरुवार को संजीवनी आई हाॅस्पिल एवं रिसर्च इंस्टीटयूट , पटना   में विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया गया । इस मैकें पर आंखों के प्रेशर का जांच किया गया। इसमें 42 मरीजों का आंखों के प्रेशर का जांच किया गया। प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को काली मोतिया , ग्लूकोमा नाम की बीमारी के लिए जागरूक करना है। इस बीमार में आखों में बनने वाले द्रव्य के बहाव में रुकावट होने के कारण आंखों का प्रेशर बढ़ जाता है। जिससे आंखों की नस सुख जाती है और अंधापन आ जाता है।   ग्लूकोमा के कई प्रकार होते हैं , जिनमें सबसे आम वृद्धावस्था का मोतियाबिंद है , जो 50 से अधिक आयुवाले लोगों में विकसित होता है। यह रोग अनुवांशिक भी होता है साथ ही यह समस्या बच्चों में जन्मजात भी हो सकती है। कई बार आपको ग्लूकोमा के कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में आपको नियमित जांच से ही आंखों में ग्लूकोमा के बारे में पता चल सकता है। डॉ. सुनील न

कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर 14 सीट जीतेगा एनडीए गठबंधन

Image
 रांची : कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मजबूत बूथ संरचना से प्रदेश की 14 सीट जीतेगा एनडीए गठबंधन, यह बात भाजपा के प्रदेश लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कही। आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित समीर उरांव, प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, विनय लाल, बालमुकुन्द सहाय, संजय सेठ, बिरंची नारायण, अशोक भगत, डा. कर्नल संजय सिंह, मनोज सिंह उपस्थित थे। श्री पांडेय ने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्र की बूथ संरचना संगठनात्मक रूप से मजबूत कर ली गई है। कार्यकर्ता मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। श्री पांडेय ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के संगठनात्मक तैयारियों की जानकारी प्राप्त की एवं समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के कुशल मार्गदर्शन में पुन: देश में एनडीए की म

नेक्सा शोरूम का वर्कशॉप और सर्विस का हुआ शुभारंभ

Image
रांची: मारूती सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर्स ने अपनी पहली नेक्सा सर्विस, वर्कशॉप का आज बरियातू रोड स्थित  नेक्सा शोरूम के बगल में ग्राहकों के लिए शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत पोद्दार, डायरेक्टर पंकज पोद्दार की बहन श्रीमती प्रेरणा उर्फ पप्मी मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया। जो मुम्बई से इसके लिए विशेष रूप से आयी है। मौके पर प्रेमसंस मोटर्स के डायरेक्टर अवध पोद्दार, मारूती सुजुकी इंडिया लि. के नेक्सा आरएसएम सत्यजीत दास मोहपात्रा, सौमक बनर्जा, पंकज जैन, राजीव सिन्हा, सज्जन ओझा, किरण बगई, अनिल सिन्हा, बबलू मंडल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार होने पर होगी कार्रवाई

Image
 रांची : आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। प्राय: ये देखा जाता है कि कई व्हाट्सएप गु्रप में किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रचार-प्रसार हेतु संदेश प्रेषित किये जाते है, जो कि पेड न्यूज के दायरे में आता है। इसे लेकर रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनों को आम सूचना के माध्यम से निदेश दिया गया है कि वो पेड न्यूज के दायरे में आनेवाले संदेशों का प्रचार-प्रसार या संप्रेषण न करें। ऐसा करने पर एडमिनों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।

अर्टिणो फैशन वीक पर छायी देहरादून की मॉडल ममता रावत

Image
  पटना : आज हम बात करेंगे मॉडलिंग की दुनिया की तो इस उभरती फील्ड में एक साधारण लडक़ी अगर मुकाम तक पहुंचती है तो उसके पीछे उन्हें कई तरह की परेशानियों को भी झेलना पड़ता है। सबसे पहला विरोध तो परिवार वालों का शुरू होता है फिर क्षेत्र के विरोधी को धरा शाही करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचना पड़ता है। कुछ इसी तरह की कहानी उभरती मॉडल ममता रावत की भी है। हाल के दिनों में पटना में हुए एक फैशन शो में भाग लेने पहुंची ममता रावत से जब उनके कैरियर के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने अपने मॉडलिंग में आने की बातों को शेयर किया। आपको बताते चलें कि मॉडल ममता रावत देहरादून में जन्मी और पली-बढ़ी ममता रावत ने साइंस में अपनी पढ़ाई पूरी की लेकिन फैशन की ललक ने उसको इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिये प्रेरित किया। जिसके बाद वह क्षेत्र के तरफ बढ़ी। हालांकी उनका कहना है कि पारम्परिक करियर से अलग फैशन में खुद स्थापित करना बहुत मुश्किल चुनौती बनती गयी। परिवार में शुरुआती विरोध के बावजूद अपने आत्मविश्वास से सबको अपने फैसले में सहमत किया और पूरी लगन से खुद को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार किया। साथ ही साथ

तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह भाजपा में शामिल

Image
पश्चिम बंगाल की भाटापारा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाटपारा से तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन भाजपा मुख्यालय में पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा,”पश्चिम बंगाल की भाटापारा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है।” गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा तथा कुछ और नेता कुछ ही दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये थे । इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान भी भाजपा में शामिल हुए थे ।

लोकसभा चुनाव से पहले ‘अति राष्ट्रवादी माहौल’ बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा : राहुल

Image
नयी दिल्ली :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले ‘अति राष्ट्रवादी माहौल’ बनाने का प्रयास कर रही है ताकि बेरोजगारी, कृषि संकट और मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ से ध्यान भटकाया जा सके। गांधी का यह बयान उस वक्त आया है जब पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा इसका इस्तेमाल चुनाव में कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने समाचार पत्रिका ‘द वीक’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘भाजपा अति राष्ट्रवादी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है ताकि बेरोजगारी, कृषि संकट, हिंसा और हर मोर्चे पर सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाया जा सके।’’ उन्होंने राफेल विमान सौदे से लेकर अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों तक सवालों के जवाब दिये। राफेल मामले पर गांधी ने कहा, ‘‘आप देखेंगे कि आज नहीं तो कल सच सामने आएगा। परंतु हम सिर्फ एक सौदे के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। कई ऐसे सौदे हैं जिन पर हमें संदेह है। लेकिन कोई जांच नहीं हुई।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी नफरत पैदा करते हैं। इनकी राजनीति की पूरी व्यव

प्रियंका भीम आर्मी प्रमुख से मिलने राजनीतिक मकसद से नहीं गईं : राज बब्बर

Image
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण से मेरठ के अस्पताल में प्रियंका गांधी की मुलाकात पर कहा कि एक बहन अपने भाई से मिलने गई थी। जब एक नौजवान की आवाज को दबाया जाएगा तो कांग्रेस उसका खुलकर साथ देगी। ‘हम लोग राजनीतिक मकसद से उनके पास नहीं गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘जब सहारनपुर में दलितों का उत्पीड़न हुआ, तब मायावती जी वहां गई थीं। हमने स्वागत किया था। अब प्रियंका जी गईं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जब लालजी टंडन मयावती से राखी बंधवाया करते थे, तब तो हमने कोई टिप्पणी नहीं की।’ राज बब्बर गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सपा-बसापा गठबंधन के बावत कहा, ‘उन्होंने हमारे लिए सीटें छोड़ी हैं। वो दो करते हैं तो हम चार करेंगे। जनता का फैसला आपको तीन राज्यों के चुनाव में नजर आ रहा है।’  उन्होंने कहा, ‘जिसको वो गठबंधन कहते हैं, उन तमाम साथियों को आपने कैमरे के सामने बैठे हुए देखा, जनता को उनका कहा हुआ सही नहीं दिख रहा। वो अकेले में अपने आप को ताकतवर समझते हैं। मगर ताकत तो जनता में है और जनता के फैसलों से ही सरकारें बनती है

मैं राजनीति में कभी दुश्मनी नहीं रखता : गडकरी

Image
नागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ कभी दुश्मनी नहीं रखते। गडकरी ने अगले महीने नागपुर लोकसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व सांसद नाना पटोले को शुभकामनाएं दी। महाराष्ट्र के लिए बुधवार को घोषित कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में पटोले का भी नाम था। उनके गृह क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा पटोले को उतारे जाने संबंधी संवाददाताओं के एक सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘‘यह अच्छा है, हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का अधिकार है। मैं किसी भी उम्मीदवार पर टिप्पणी या उनकी आलोचना नहीं करूंगा।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पिछले पांच साल में अपने किए गए कार्य की बदौलत लोगों के सामने जाएंगे। एक संवाददाता ने ध्यान दिलया कि भाजपा में जब पटोले थे तो गडकरी का आशीर्वाद उनके साथ था, तो मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़ देता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आशीर्वाद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीति में ऐसी दुश्मनी नहीं रखता। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’

भारत की पाकिस्तान से मांग, करतारपुर साहिब यात्रा हो वीजा फ्री भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो रोजाना 5000 तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की इजाजत दे

Image
करतारपुर साहिब यात्रा पर भारत ने पाकिस्तान से वीजा फ्री यात्रा की मांग की है. अटारी में हुई बैठक के बाद भारतीय डेलिगेशन ने मीडिया को बताया कि भारत ने पाकिस्तान से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिना वीजा यात्रा करने की मांग की है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो रोजाना 5000 तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की इजाजत दे. बड़े और अहम मौकों पर 10000 तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने की इजाजत मिले.

मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 36 घायल, 5 की मौत

Image
मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज गिर जाने से बहुत से लोग घायल हो गये। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक घटना में बहुत से लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर बचावकार्य जारी है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ सीएसटी के प्लेटफार्म नंबर एक उत्तर को बी टी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज गिर गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद रेल यातायात पर असर पड़ा है। रोजाना सफर करने वालों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।’’मलबे से 7-8 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। जबकि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। चश्मदीदों के मुताबिक यह फुटओवर ब्रिज करीब 40 साल पुराना था। राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम रवाना की गई है।घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे के बाच मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। अभी भी 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।मलबे से घायल निकाले गए लोगों को मुंबई के कामा हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है। ये ब्रिज सीएसट

भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग चुनाव आयोग से किया

Image
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने  को चुनाव आयोग से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश को संदेवदनशील राज्य घोषित करने की मांग की। बीजेपी शिष्टमंडल में रविशंकर प्रसाद के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय आदि शामिल थे। आयोग से मुलाकात के बाद रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात करने का आग्रह किया है। पार्टी ने कहा है कि बंगाल में हर बूथ पर अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती होनी चाहिए। भाजपा  ने आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाये गए आरोपों पर संज्ञान लेने की मांग भी की। भाजपा ने जोर दिया है कि ये आरोप गलत हैं।गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। निवार्चन आयोग ने हर चरण में पश्चिम बंगाल की सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है। देश में सात

नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानो की रक्षा के लिए क्या किया? राहुल गांधी

Image
 चेन्नई  :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर कहा कि भाजपा सरकार ने जेईएम प्रमुख मसूद अजहर को छोड़ दिया और सवाल किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की रक्षा के लिए क्या किया। राहुल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा को बताना चाहिए उसने अपराधी अजहर को पाकिस्तान क्यों भेज दिया।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोभाल पर फिर से निशाना साधते हुए राहुल ने जोर देकर कहा कि जैश ए मोहम्मद जेईएम प्रमुख की रिहाई में वह संलिप्त थे। राहुल गांधी ने कहा कि अजहर को क्यों छोड़ा गया इसमें उसकी रिहाई में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संलिप्त थे। उन्होंने सवाल किया सीआरपीएफ  जवानों की हिफाजत के लिए सरकार ने क्या किया । राफेल लड़ाकू विमान सौदे के लिए केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अलग से वार्ता की । राफेल सौदे पर उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान की क्षमता पर कोई सवाल ही नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का मुद्दा है और इसकी जांच कराए जाने की जरूरत है ।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं :डॉ. सुनील

Image
पटना :जनता दल यूनाइटेड  प्रदेश प्रवक्ता डॉ.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ न कोई मुद्दा है, इसीलिए वे गलत बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अद्भुत काम किए हैं, जिसका इस चुनाव में राजग को लाभ मिलेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा से हुआ है।  उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में राजग पूर्ण बहुमत से विजयी हेागी, इसी सरकार ने देश में पिछड़ा आयोग का गठन किया और सामाजिक न्याय के लिए आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गो को भी आरक्षण का लाभ दिलाया,राज्य सरकार विकास कार्य कर रही है।

अंगिका भाषा की गिनती सबसे पुरानी भाषाओं में

Image
 भागलपुर, : अंगिका भाषा की गिनती दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में होती है। कथा- पुराणों में इस भाषा को आंगी नाम से पुकारा गया है। अंगिकाभाषी सत्ता परिवर्तन का दम-खम रखते हैं। इसलिए आज हम संकल्प लेते हैं कि लोकसभा चुनाव में हम वोट उसी को करेंगे, जो हमारी अंगिका भाषा के प्रति अपना नजरिया स्पष्ट करेगा। ये बातें आज अंग उत्थान आन्दोलन समिति, बिहार-झारखंड के केन्द्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि आज तलक अंगिका भाषा के समुचित सम्मान व अधिकार के नाम पर हुए संघर्षों व सरकार से लगाए गुहार के बावजूद अंग-अंगिका को केवल आश्वासनों के दम पर ठगने का कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार-झारखंड के 21 अंग जनपदों में 15 सांसद व 81 विधायक होने के बावजूद किसी ने अब तक अंग.अंगिका के समुचित सम्मान व अधिकार की दिशा में ठोस पहल करना मुनासिब नहीं समझा है और इसके लिए हम अंगिका भाषियों को सडक़ पर उतरकर आन्दोलन इस तरह करने पड़ रहे हैं जैसे हम सम्मान व अधिकार नहीं बल्कि सत्ता की भीख मांग रहे हों। उन्होंने स्कूल स्तर से कॉलेज स्तर के पाठ्यक्रमों में अंगिका भाषा को शामिल किये जानेएसभी सरकारी